विद्यार्थी परिषद ने फूंका नीतीश कुमार का पुतला

ख़बरें अभी तक। बिहार: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर के कार्यकर्ताओं ने आज पुरानी कोठी मोड़ पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इंटरमीडिएट रिजल्ट में हुए त्रुटि को लेकर के अपनी नाराजगी जाहिर की पुतला दहन के दौरान अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश कुमार राय ने बतया कि बिहार सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है. जो अच्छी बात नहीं है हमारे बिहार के जो तेज तर्रार छात्र हैं वह अपनी प्रतिभा पूरे देश में दिखा चुके हैं. फिर भी बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड उनके भविष्य के साथ खेल रही है, जो की छात्रो के साथ बिल्कुल अन्याय है.

बिहार सरकार को तुरंत इंटरमीडिएट रिजल्ट को पुनः जांच कराना चाहिए और त्रुटि पूर्ण रिजल्ट में सुधार कर तुरंत प्रकाशन करना चाहिए. कई छात्र इंजीनियरिंग की परीक्षा में पास हो गए हैं और बिहार बोर्ड की परीक्षा में फेल हो गए हैं यह बिहार बोर्ड की गलतियों को दर्शाता है. विद्यार्थी परिषद् ने कहा कि रिजल्ट को पुनः जांच कर ऐसे छात्रों के भविष्य को बर्बाद ना करें.