उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन पहुंचे सिंगापुर

खबरें अभी तक। किम जोंग उन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी अप्रत्याशित भेंटवार्ता के लिए सिंगापुर पहुंच गए हैं। किम एयर चाइना 747 से सिंगापुर पहुंचे हैं। भाषा के मुताबिक, उड़ान पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार 24 के अनुसार किम सुबह प्योंगयांग से बीजिंग गए और फिर वहां से उन्होंने विमान बदलकर सिंगापुर की ओर रुख किया।

सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियान बालकृष्णन ने चांगी हवाई अड्डे पर किम के साथ हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। किम मर्सीडीज बेंज गाड़ी से एक सेंटर की ओर गए। उनके काफिले में 20 से अधिक गाड़ियां थीं।

12 जून को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली वार्ता के एजेंडे में उत्तर कोरिया का परमाणु हथियार भंडार शीर्ष पर होगा। इन परमाणु हथियारों के चलते उत्तर कोरिया को कई संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा तथा ट्रंप प्रशासन ने उसे सैन्य कार्रवाई की भी धमकी दी थी।

कोरियाई युद्ध का औपचारिक समापन भी उत्तर कोरिया के नेता और उसके साम्राज्यवादी शत्रु के वर्तमान राष्ट्रपति के बीच पहली भेंटवार्ता का विषय होगा।

किम जोंग की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मीटिंग पर सिंगापुर का करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हो रहा है। ऐतिहासिक बैठक की तैयारियों को सिंगापुर अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। होटलों की लॉबी को फूलों से सजाया गया है और सुरक्षा के मद्देनजर चेकप्वाइंट्स को स्थापित करने का काम भी शुरू हो गया है।