राहत अब बनी आफत, बस सेवा की बुकिंग में धांधली

खबरें अभी तक। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए एन.जी.टी. ने हिमाचल सरकार को रोहतांग दर्रे के लिए इलैक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने के आदेश दिए थे.  इन आदेशों का पालन करते हुए प्रदेश सरकार ने रोहतांग दर्रे के लिए 25 सीटों वाली 12 बसें शुरू भी की. इलैक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने से शुरूआती दिनों में सैलानियों को राहत भी मिली.

लेकिन अब ये राहत आफत बनती जा रही है. बस सेवा का फायदा सैलानियों को मिले और इसमें पारदर्शिता भी बने रहे इसे लेकर सरकार ने इन बसों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी दे दी. लेकिन अब इलैक्ट्रिक बस सेवा की बुकिंग में अब धांधली होने लगी है. दलाल अब एडवांस में ऑनलाइन बुकिंग का लाभ उठाकर 600 रुपए के इन टिकटों को ब्लैक में 2000 में सैलानियों को बेच रहे हैं.