काशी दौरे पर सीएम योगी, एक महीने में तीसरी बार करेंगे दौरा

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महीनेभर में ही तीसरी बार दो दिवसीय काशी दौरे पर जा रहें है. आज शाम वो काशी पहुंचेंगे. इस दौरान वो पैदल ही पंचक्रोशी परिक्रमा करेंगे. इसके मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. शाम करीब 6:15 बजे मुख्यमंत्री राजघाट से नाव से मणिकर्णिका घाट पहुंचेंगे.

घाट के निरीक्षण के बाद पदयात्रा शुरू करेंगे. उसके बाद कंदवा स्थित कर्दमेश्वर महादेव पहुंचेंगे जो पंचक्रोशी यात्रा का पहला पड़ाव है. वहां थोड़ी दूर पैदल चलने के बाद कार से भीमचंडी के दूसरे पड़ाव स्थल पर जाएंगे. वहां भी थोड़ी दूर पैदल यात्रा करेंगे उसके बाद कार से वो तीसरे पड़ाव रामेश्वर पहुंचेंगे.

रामेश्वर से सीएम योगी का काफीला चौथे पड़ाव स्थल पांचो-पंडवा शिवपुर पहुंचेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री पंचकोशी यात्रा के अंतिम पड़ाव स्थल कपिल धारा पहुंचकर पैदल यात्रा से परिक्रमा पूरी करके करके यात्रा संपन्न करेंगे.