फ्री में मिलेंगे 1 लाख LPG कनेक्शन, जाति नहीं गरीबी होगी आधार

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले एक लाख परिवारों या राशन कार्ड धारकों को सरकार मुफ्त में गैस कनेक्शन देने जा रही है। सरकार ग्रहणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन बांटने  की इस योजना का सारा खर्च हिमाचल सरकार खुद वहन करेगी।

योजना के तहत किसी तरह का भी कोई जातिगत आधार नहीं रखा गया है। बल्कि गरीबी आधार पर गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। हिमाचल इस तरह की शुरुआत करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।  कनेक्शन पर लाभार्थियों को सिलेंडर रिफिल करवाने पर खाते में पूरी सब्सिडी भी बराबर मिलेगी।

इस योजना के तहत साढे तीन हजार का सामान दिया जा रहा है जिसमें भरा हुआ गैस सिलेंडर, सिक्योरिटी गैस चूल्हा, पाइप और रेगुलेटर भी शामिल है