एक बार फिर देखने को मिला खनन माफियाओं का कहर

ख़बरें अभी तक। घटना रामपुर के कोतवाली स्वार क्षेत्र की है जहां दो दिन पहले सीओ राहुल कुमार और कोतवाल राजेश तिवारी पुलिस बल के साथ कोसी नदी के घाटों पर खनन की रोकथाम करने के लिए गश्त लगा कर रहे थे. तभी उन्हें सूचना मिली किन कोसी नदी के भूवरा अहतमाली गांव के घाट पर लोग अवैध खनन कर रहे है. मौके पर पहुंचे पुलिस टीम को देख खनन माफिया ट्रेक्टर ट्रॉली छोड़ अपनी कार से भागने लगे जब पुलिस ने खनन माफियाओं की कार रोकने की कोशिश की तो माफियाओं ने कार को ही पुलिस टीम पर चढ़ाने की कोशिश की जिसमें सीओ कोतवाल और अन्य पुलिस कर्मी वाल वाल बच गए.

पुलिस पर हमले की सूचना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही उस गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया जिससे पुलिस पर हमला किया गया था, पुलिस पर हुए हमले के बारे में जब एडिशनल एसपी से बात की तो उन्होंने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 348,379,307 और खनन की धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है,वहीं छह आरोपी गिरफ्तार किए गए है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.