अब टेंडर मिलेंगे ऑन-लाइन, सरकार के दिशा-निर्देशों को मंजूरी

खबरें अभी तक। प्रदेश में 5 लाख रुपए से ज्यादा के टेंडर अब ई-टेंडर के जरिए मिलेंगे. हिमुडा निदेशक मंडल ने सरकार के ई-टेंडर और कार्य निष्पादन के बारे में दिए गए दिशा-निर्देशों को मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि बीते रोज शिमला में शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री और अध्यक्ष हिमुडा सरवीण चौधरी की अध्यक्षता में हिमुडा के निदेशक मंडल की 45वीं बैठक हुई.

इस दौरान निदेशक मंडल ने शिमला हवाई अड्डे के पास एक शहर के निर्माण के लिए सिंगापुर कॉर्पोरेशन एंटरप्राइजिज और सिंगापुर सरकार के साथ हुए समझौते को लागू करने को भी मंजूरी दी. इसके साथ ही बैठक में सोलन जिले की तहसील कसौली के मौजा नाहोन में लगभग 43 बीघा 8 बिस्वा भूमि पर मैसर्ज आदि ग्रीनज डिवैल्पर प्राइवेट लि. के साथ आवासीय योजना की स्वीकृति भी मिली है।।।