सुधरेगी हरियाणा की सेहत, केंद्र सरकार की नई पहल

खबरें अभी तक। हरियाणा की सेहत सुधारने और जनता को स्वास्थ्य बीमा देने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना “आयुषमान भारत” लागू की जा रही है. कई जिलों में 15 से ज्यादा जन औषधी स्टोर डायबटिस, हाइपर तनाव और कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों की दवाएं कम दामों में दे रहे हैं.

हरियाणा के सभी नागरिक अस्पतालों में जरूरी दवाएं नि:शुल्क दी जाती हैं.  इस बारे में, प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के लाभार्थियों से बातचीत की इसके साथ ही आपको बता दें कि प्रदेश में पंचकूला, गुरुग्राम, फरीदाबाद और अंबाला के जिला अस्पतालों में चार कैथ लैब शुरू की गई हैं.

ये केंद्र सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड के तहत एससी और बीपीएल श्रेणी को सब्सिडी दरों पर कार्डियक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.