नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया तो होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

ख़बरें अभी तक। फतेहाबाद में आज दूसरे दिन भी जारी रही आशा वर्कर की हड़ताल, आशा वर्कर ने प्रदेश सरकार को दी चेतावनी, वर्करों का कहना है कि आज शाम तक मांगों को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
प्रदेश में आशा वर्कर की ओर से सरकार के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दिया गया है, आशा वर्कर का कहना है कि बीते दिनों जब उनके द्वारा हड़ताल की गई थी तो सरकार ने उनकी कई मांगे मान ली थी, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी मानी गई मांगों को लेकर नोटिफिकेशन सरकार की ओर से जारी नहीं किया गया.

जिसको लेकर अब उन्हें मजबूरन दोबारा से हड़ताल का सहारा लेना पड़ रहा है. आशा वर्कर की जिला प्रधान शीला रानी ने बताया कि उनके द्वारा 7 और 8 जून को हड़ताल की गई है और अगर आज शाम यानि 8 जून शाम तक सरकार ने उनकी मानी गई मांगों को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी. शीला रानी ने कहा कि आशा वर्कर की यह हड़ताल प्रदेश स्तर पर की जा रही है.