सीएम का विपक्ष पर वार, जलसंकट पर न करें राजनीति

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि विपक्ष ने शिमला शहर के जल संकट का पूरी तरह से राजनीतिकरण किया। इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विषम हालातों में सभी को सहयोग करना चाहिए। लेकिन इसके बावजूद मुद्दे को जबरन हवा देने की कोशिश की गई। शिमला में पत्रकारों से बाचचीत में उन्होंने कहा आज जल संकट को लेकर कांग्रेस औछी राजनीति कर रही है।

कांग्रेस जल संकट पर सवाल उठाने से पहले शिमला में फैले पीलिया के दिन याद दिलाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार शिमला शहर की जल समस्या का स्थायी समाधान करने का प्लान तैयार कर चुकी है। सीएम आफिस में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी दीर्घकालीन योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जो अगले 50 से 60 सालों तक तक शिमला शहर में पेयजल सुविधा प्रदान करेगी।