हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 15 फीसदी कोटे से प्रदेश बाहर

खबरें अभी तक। हरियाणा से दूसरे राज्यों के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अब दूसरे राज्यों के छात्रों का हरियाणा के क़ॉलेजों और तकनीकि संस्थानों में दाखिला लेना अब और आसान हो जाएगा. क्योंकि तकनीकी शिक्षा विभाग ने 15 प्रतिशत कोटे से हरियाणा को बाहर कर दिया है.

अब 15 प्रतिशत कोटे में सिर्फ दूसरे राज्यों के छात्र ही आवेदन कर सकेंगे. जबकि हरियाणा के लिए अब भी 85 प्रतिशत सीटों का ही प्रावधान रहेगा. आपको बता दें कि प्रदेश भर के तकनीकी संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया शुरू होने से ठीक पहले तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रपत्र जारी कर दाखिला प्रक्रिया के प्रारूप में बदलाव किया है.

अब तक होता ये आया है कि तकनीकी संस्थानों या विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए 85 प्रतिशत कोटा हरियाणा के छात्रों के लिए होता था और 15 फीसदी कोटे में हरियाणा के साथ दूसरे राज्यों के लिए सीटें होती थी. लेकिन अब हरियाणा को उस कोटे से बाहर कर दिया है.