रिटायर्ड कर्मचारियों ने जिला सयोंजक की अध्यक्षता में दिया धरना

ख़बरें अभी तक। कैथल: आज जिला लघु सचिवालय में रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी के आहवान पर कैथल के रिटायर्ड कर्मचारियों ने जिला सयोंजक धूप सिंह सिरोही की अध्यक्षता में धरना दिया. उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कर्मचारी नेता जय प्रकाश शास्त्री ने बताया कि हरियाणा सरकार रिटायर्ड कर्मियों की मांगों को पूरा नहीं कर रही जनवरी 2006 से पहले रिटायर हुए कर्मचारियों की पैंशन जनवरी2006 के बाद रिटायर हुए कर्मचरियों की तर्ज पर नहीं कर रही और न ही 10 जनवरी 2018 का पत्र लागू कर रही है मेडिकल भत्ता भी कम दिया जा रहा है इसे बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह लागू किया जाए फैमली पैंशनरो को भी एल टी सी की सुविधा दी जाए. पैंशन को इनकम टैक्स से फ्री किया जाए.

साथ ही उन्होंने कहा कि कैथल के दो अस्पतालों को सरकार अपने पैनल पर ले ताकि रिटायर्ड व वर्किंग कर्मचारी अपना ईलाज करवा सकें. राज्य उप प्रधान अशोक शर्मा ने बताया कि जिन मांगो पर मुख्यमंत्री महोदय के साथ हुई बात चीत में सहमती बनी थी वित्त विभाग ने उन मांगो को लागू करने से इनकार कर दिया है उन्होंने वित्त मंत्री के इस रैवये की कड़े शब्दों में निंदा की व सरकार से सवाल पूछा कि वह यह बताए कि मुख्यमंत्री बड़ा है या वित्तमंत्री या फिर सरकार जानबूझ कर ऐसा कर रही है उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि समय रहते मांगो को पूरा किया जाए अन्यथा आने वाले समय मे राजनीतिक नुकसान भुगतने के लिए तैयार रहे.