सपना चौधरी के प्रोग्राम में पुलिसकर्मियों को सेल्फी लेना पड़ा महंगा

खबरें अभी तक। बरेली में बीती तीन जून को हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के प्रोग्राम में डांस करते हुए वीडियो बनाना और सेल्फी लेना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया है। बरेली एसएसपी ने सेल्फी ले रहे पुलिस कर्मियों की जांच के लिए टीम गठित कर दी है, इसमें दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करने को कहा है।

दरअशल पुलिस कर्मियों को सपना चौधरी के प्रोग्राम में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात किया गया था. मगर पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था को छोड़कर सेल्फी लेने और वीडियो बनाने में व्यस्त थे. इनको देखकर पब्लिक के लोग भी सेल्फी लेने लगे।

पूरा मामला मीडिया में आने के बाद एसएसपी बरेली ने मामले की जांचकर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिए है।