रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी

ख़बरें अभी तक। कैथल: रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा महासंघ कैथल डिपू के 2 कर्मचारी डिपू स्तर की मांगों के लिए लगातार तीसरे दिन भी भूख हड़ताल पर डटे रहे. हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रधान रामफल शिमला ने कहा कि यदि महाप्रबंधक समय रहते उनकी मांगों का समाधान नहीं करते तो मजबूर होकर सामूहिक रूप से कर्मचारी भूख हड़ताल पर चले जाएंगे और 8 जून को सामूहिक रूप से अवकाश पर रहेंगे.

जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेवारी महाप्रबंधक व जिला प्रशासन की होगी. रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि वह बार-बार महाप्रबंधक से प्रार्थना कर रहे हैं कि कर्मचारियों की डिपू स्तर की मांगों को पूरा किया जाए ताकि वे विभाग द्वारा जनता को पूर्ण रुप से सुविधा प्रदान करते रहे. अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा और जनता को कोई परेशानी होती है तो उसका जिम्मेदार प्रशासन व महाप्रबंधक होंगे.