किसानों की हड़ताल का 7वां दिन, गहराया दूध का संकट

खबरें अभी तक। किसानों को लेकर सरकार की नीतियों के खिलाफ किसानों की जारी हड़ताल का आज सातवां दिन है. किसानो की हड़ताल को आज हफ्ता भर हो गया. जिसका असर देश के ज्यादातर हिस्सों में देखने को मिल रहा है. सब्जियों और दूध की कम आवक से दाम दोगुने हो गए हैं. साथ ही दूध का संकट गहराने लगा है.

आपको बता दें कि किसान कई मांगों को लेकर 10 दिवसीय हड़ताल पर हैं. किसान सब्जियों के न्यूनतम मूल्य, समर्थन मूल्य और न्यूनतम आय,कर्ज माफी जैसे मुद्दों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. इसके साथ ही किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को जल्द से जल्द लागू करने की भी मांग कर रहे हैं.

 

 

 

 

 

.