पेट्रोल पम्प कर्मी का अपहरण कर दबंग हुए फरार

खबरें अभी तक। कोतवाली देहात इलाके के बहराइच लखनऊ राजमार्ग पर हरियाली रिसोर्ट के सामने बने पेट्रोल पम्प पर तब अफरा तफरी मच गई जब वहां के कर्मचारी का कुछ लोगो ने अपहरण कर लिया और फरार हो गए.जानकारी के मुताबिक सफ़ेद रंग की कार से दो शराब के नशे में रईसजादे पेट्रोल भरवाने आये वहां पर सेल्समेन और दबंगों के बीच कुछ कहासुनी हुई तो वो पेट्रोल डलवा के चले गए लेकिन कुछ ही मिनटों में ये कहते हुए वापस आ गए की पेट्रोल कम डाला गया है.

पेट्रोल कम होने के शक पर पहले तो गाली गलौज की और फिर जब तक कोई कुछ समझ पाता आरोपियों ने सेल्समैन शशिकांत को कार में घसीट लिया और फरार हो गए.मेनेजर ने घटना की सुचना पुलिस को दी तो तुरंत कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुची साथ ही एसपी सभाराज ने मौके पर पहुच कर बाकी कर्मचारियों से पूछताछ की जिसके बाद जिले के सभी थानों को चेकिंग के आदेश दे दिए गये जबकि किडनैपर्स को पकडने के लिए कई टीमें रवाना कर दी गई.आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाइ और कार को भिनगा रोड पर धर दबोचा गया।

पकडे गए आरोपियों की पहचान श्रावस्ती निवासी वैभव सिंह और गौतम सिंह के रूप में हुई है.पीड़ित पेट्रोल पम्प कर्मी ने बताया की दबंग पहले तो उसे घंटों तक घुमाते रहे उसके बाद ये कहकर की तुमको अभी जंगल में ले जाकर फिरौती के लिए फोन करेंगे दबंग फिरौती में तीन चार लाख रुपये मांगने की बात कह रहे रहे थे.तभी अपहरण कर्ताओं ने भिनगा रोड पर एक चौराहे के पास गाडी रोकी की इतने में पुलिस वहां पहुच गई चेक करने में दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

हैरत तो तब हुई जब आरोपी थाने में धमकी भरे स्वर में पीड़ित को ये कहकर धमकाने लगे की अगर करना होता तो बहुत कुछ कर लेते ऐसे में इनके सर पर चढ़ कर बोलने वाले नशे का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है.फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपहरण और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.वहीँ इस वारदात में तत्परता दिखाते हुए कम समय में जी जान लगाकर किडनैपर्स को पकड़ बहराइच पुलिस ने काबिले तारीफ काम किया है।