बीजेपी-शिवसेना फिर हुई साथ साथ, शाह ने नाराज उद्धव को मनाया

खबरें अभी तक। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कल मुंबई में शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। अमित शाह कल रात करीब पौने आठ बजे उद्धव के आवास मातोश्री में पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक बंद कमरे में करीब दो घंटे चली अमित शाह और उद्धव की मुलाकात में कैबिनेट विस्तार और सीट बंटवारे पर चर्चा हुई। सूत्रों का दावा है कि अमित शाह ने नाराज उद्धव ठाकरे को मना लिया है।

शाह और उद्धव के बीच मुलाकात में लोकसभा चुनाव में साथ लड़ने और सीट बंटवारे पर चर्चा हुई है। साथ ही ये भी तय हुआ है कि दोनों के बीच आने वाले समय में कुछ और बैठकें होंगी। बैठक में उद्धव और अमित शाह के अलावा उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी शामिल हुए थे। चारों के बीच बंद कमरे में चर्चा हुई।

दोनों पार्टियों के सूत्रों का फिलहाल यही दावा है कि ये मुलाकात सकारात्मक रही है। सूत्रों के मुताबिक मुलाकात में उद्धव ठाकरे के तेवर कुछ नरम हुए हैं। अमित शाह ने उनसे मंत्रिमंडल विस्तार के अलावा केंद्र और राज्य सरकार में शिवसेना की भागीदारी, लोकसभा और विधानसभा में सीट बंटवारे पर चर्चा की है।

अमित शाह ने कल एक इंटरव्यू में कहा कि शिवसेना से जो भी नाराजगी है उसे दूर कर लेंगे। साल 2019 ही नहीं साल 2024 का चुनाव भी साथ लड़ेंगे। विपक्षी एकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सभी दल नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए एकजुट हो गए हैं। लेकिन एकजुट होने से बीजेपी पर कोई असर नहीं होगा।