रोजगार मेले का आयोजन, जस्टिस एके मित्तल ने की मेले की शुरुआत

खबरें अभी तक। गुरुग्राम में लोगों को उनके अधिकारों और सरकार की जनकल्याण योजनाओं के बारे जानकारी देने के लिए अधिकारों का मेला लगाया गया. इस मेले की शुरुवात पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के कार्य वाहक मुख्य न्यायधीश ऐ के मित्तल और जस्टिस  अनिल क्षेत्रपाल  ने किया.

साथ ही इस मौके पर युवाओ को रोजगार देने  के लिए रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया.  गुरुग्राम में लोगों को पहली बार उनके अधिकारों की जानकारी देने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया.. जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की तरफ से पहली दफा इस तरह के कार्यक्रम का इस स्तर पर आय़ोजन किया जा रहा है.

वही इस मेले में सरकार की ओर से लागू की गई तमाम जनकल्याण योजनाओं के बारे में उन्हे बताया गया और उसका किस तरह से फायदा उठा सकते है इस बारे में भी जानकारी दी गई. इस मेले का उद्देश्य यही था कि सरकार की जनकल्याण योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा सके. साथ ही युवाओ को अधिकारो के साथ रोजगार मिले इस लिए रोजगार मेला भी लगाया गया.