शिमला में ऑल इंडिया ऑर्टिस्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ

खबरें अभी तक। शिमला में ऑल इंडिया ऑर्टिस्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित पांच दिवसीय ऑल इंडिया ड्रामा एंड डांस प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। जिसमें विभिन्न राज्यों से 600 कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए शिमला आए हैं। 5 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को हुआ.

जहां कालीबाड़ी हाल में कार्यक्रम के पहले दिन क्लासिकल, सेमी क्लासिकल, सोलो और ग्रुप डांस की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। संस्था के अध्यक्ष टीवी और फिल्मी दुनिया के जाने माने कलाकार रोहिताश गौड़ ने इस मौके पर सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी और कहा कि 63 वीं ऑल इंडिया ड्रामा एंड डांस प्रतियोगिता दस जून तक चलेगी जिसमें देश भर के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं। और पिछले 63 साल से ये प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।