ट्रेन में नहीं ले जा पाएंगे ज्यादा सामान, ज्यादा सामान मिलने पर होगा जुर्माना

खबरें अभी तक। विमान की तरह अब रेल सफर के दौरान यात्रियों को ज्यादा सामान रखना महंगा पड़ेगा. ज्यादा लगेज मिलने पर यात्रियों को जुर्माना भी देना पड़ेगा. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन डिब्बों में अत्यधिक सामान ले जाने को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के चलते भारतीय रेल ने अपने तीन दशक पुराने सामान अनुज्ञा नियम को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है. नए नियम के तहत यात्रियों को अधिक सामान ले जाने पर निर्धारित राशि से 6 गुना अधिक राशि बतौर जुर्माना देना होगा.

निर्धारित मानदंड के अनुसार स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास में यात्री बिना अतिरिक्त भुगतान किए 35 से 40 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकते हैं. वहीं, पार्सल कार्यालय में अतिरिक्त भुगतान कर वे 70 से 80 किलोग्राम सामान ले जा सकते हैं. अतिरिक्त सामान मालगाड़ी में रखा जाता है.