पोंग डैम में शराब पर रोक, प्रवेश पर होगी तलाशी

खबरें अभी तक। कांगड़ा के महाराणा प्रताप सागर यानी पौंग डैम पर शराब का सेवन करने पर रोक लगादी गई है। अब पर्यटकों के पोंग डैम में प्रवेश करने से पहले उनकी तलाशी ली जाएगी। साथ ही पौंग डैम में जाने वाले पर्यटकों को अब एंट्री फीस भी चुकानी होगी। इसके लिए वन्य प्राणी विभाग तथा पौंग डैम में कार्य कर रही सोसायटी ने दाम भी निर्धारित कर दिए हैं।

इसमें भारतीय नागरिकों के लिए 10 रुपए तथा विदेशी पर्यटकों के लिए यह फीस 50 रुपए होगी। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पक्षियों की अठखेलियां देखने की रुचि रखने वाले पर्यटकों के लिए साइकिल ट्रैक का भी निर्माण किया जा रहा है। डैम में साइकिल पर पक्षियों की गतिविधियों को देखने के लिए 100 से 300 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से साइकिल पर्यटक को उपलब्ध करवाई जाएगी।

वर्ड वॉचर पर्यटकों के लिए साइकिल भी विभाग ने खरीद ली हैं। पौंग डैम में मछुआरों को विभाग की ओर से बकायदा पास जारी किए जाएंगे।