बबनपुर में फैला डायरिया,100 से अधिक लोग चपेट में आए

ख़बरें अभी तक। रतिया के गांव मंगलवार डायरिया की बीमारी के चलते गांव बबनपुर में करीब 110 मरीज डायरिया की बीमारी की चपेट में आ गए जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह गांव बबनपुर में चार पांच लोगों को उल्टी दस्त होने लगे, वहीं मंगलवार को देर शाम के बाद अचानक पूरे गांव में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी और देखते ही देखते मरीजों की संख्या 100 से अधिक हो गई.

वहीं मरीजों को उल्टी दस्त होने लगे जिसके बाद मरीजों को उनकी स्थिति को देखते हुए पंजाब के बोहा कुलरिया बरेटा और कुछ मरीजों को रतिया उपचार के लिए लाया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी गांव का दौरा किया, पीड़ित मरीजों ने बताया की गांव में अचानक लोगों को उल्टी दस्त की बीमारी लग गई है. पूरे गांव में 100 से भी ज्यादा मरीज इस बीमारी की चपेट में आ गए. वहीं देर रात तक इनकी संख्या बढ़कर 105 हो गई जिन्हें हरियाणा, पंजाब के विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.