दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से मिली राहत, मौसम हुआ सुहावना

ख़बरें अभी तक। दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहावना तेज आंधी के साथ-साथ तेज हवाएं चल रही हैं. अचानक तेज आंधी-तूफान से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. मौसम के इस बदलाव के कारण अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. गौरतलब है कि बीते रविवार को भी उत्तर-भारत के कई राज्यों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी. वहीं मौसम विज्ञान के विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार की गर्मी में कुछ असमान्य घटित हो रहा है.

उत्तर भारत में ग्रीष्म के दौरान धूल भरी आंधी, तूफान और बारिश सामान्य घटना है. पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता असमान्य रूप से अधिक है. मौसम विभाग की ओर से आंधी तूफान को लेकर इस बार 14 मई से 18 मई तक चेतावनी जारी की गई है. वहीं ग्रेटर नोएडा में तेज़ बारिश हो रही है.