परिजनों को मिली 20 लाख की मदद

खबरें अभी तक। फ़तेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के सठीगंवा गांव के रहने वाले विजय कुमार पण्डेय जो जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में बीएसएफ में कॉन्स्टेवल के पद में तैनात थे. 3 जून को  पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हो गए है, वहीं शहीद जवान अंतिम दर्शन में पूरा सैलाब उमड़ पड़ा.

लोग माटी के लाल की एक झलक पाने को बेताब दिखे. वहीं सरकार की तरफ से शहीद विजय कुमार पांडे के परिजनों को 20 लाख की आर्थिक मदद का जो एलान किया गया था. आज सूबे के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और कारागार मंत्री जय कुमार जैकी कृषि राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में शहीद के पिता को चेक दिया.

वहीं इस दौरान एक शर्मनाक तस्वीर भी देखने को मिली. जब शहीद के पिता को मंत्री जी 20 लाख का चेक दे रहे थे. तभी कारागार मंत्री जयकुमार जैकी को कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने फोटो खिचाने के लिए पीछे से आने को कहा. ऐसे में सवाल उठता है कि बीजेपी के मंत्री शहीद के परिजनों से अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे. या फिर महज कोरम पूरा करने जो फोटो खिचाए और चल दिए।