बिजनौर में बढ़ी पानी की किल्लत

खबरें अभी तक। इन दिनों उगल रही गर्मी से जहां लोगों का जीना मुहाल है तो वहीं बिजनौर जिले के दर्जन भर गांव के निवासी पानी की एक एक बून्द से तरस रहे हैं. हेंड पम्पो से निकलने वाला पानी भी सुख गया है. प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद हज़ारो ग्रामीण जल संकट से जूझने पर मजबूर है.

ये हे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बिजनौर जिले का बढ़ापुर इलाका जहा पर दर्जनभर गांव में पिछले एक महीने से पानी का जल स्तर कम होने से सरकारी व् प्राइवेट हेंड पम्पो से पानी निकलना बंद हो गया है जिसकी वजह से जलालपुर ,मुज्जफ्फरपुर कायमनगर मठेपुर नकीपुर गढ़ी सिम्वावाला पानी की किल्लत से जूझ रहे है बेतहाशा गर्मी होने की वजह से नल भी सूखे पड़े है

हाथो व् सिर पर पानी की बाल्टी थामे ये हे जलालपुर के ग्रामीण जो रोजाना कुए से लम्बी लम्बी लाइन लगाकर गन्दा पानी पिने को मजबूर है. हेंड पम्पो के हलक सूखने के बाद पशुओ तक के लिए पानी मय्यसर नहीं है जिसकी वजह से इलाके के लोग पानी की बून्द बून्द को तरस रहे है वही इलाके के लोग प्रशासन की लापरवाही से बेहद नाराज़ नजर आ रहे है