केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पत्रकार वार्ता में राहुल गांधी पर बोला हमला

खबरें अभी तक। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अध्यक्ष राहुल गांधी को किसी भी मुद्दे पर खुली बहस हेतु चुनौती दी हैं, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ने बताया कि सवा सौ साल पुरानी पार्टी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं, जिसके तहत क्षेत्रिय दलों का सहारा ले रही हैं, साथ ही उन्होनें अपनी कुछ योजनाओं जनधन, डिजिटल इंडिया मुद्रा योजना, स्टार्टअप व मेक इन इंडिया को सरकार की सफल नीति के रूप में गिनाया, और महंगाई पर उन्होनें कहा कि सरकार आम जनता के हित में ही निर्णय करेगी साथ ही महंगाई व पेट्रोल डीजल के दाम को लेकर उन्होंने इतना ही कहा कि सरकार आम आदमी के हित में निर्णय करेगी।

जीएमडीसी अहमदाबाद के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के अन्तगर्त केन्द्रीय कपड़ा मंत्री ने बताया कि भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ आपसी सहमति अनुकूल हैं, जिसको लेकर भाजपा आगामी चुनाव में अपने सहयोगी दलों के साथ जीत दर्ज करेगी। मानव संसाधन मंत्रालय की पॉलिसी पर उन्होंने सवाल टाल दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि इसका ड्राफ्ट सार्वजनिक कर दिया गया है लोग इस पर अपनी राय व सुझाव दे रहे हैं।