राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक, टैक्सी और बसों के लिए किए परमिट स्वीकृत

खबरें अभी तक। टैक्सी कैब के 1549 व मैक्सी कैब के 624 आवेदनकर्ताओं के पक्ष में परमिट स्वीकृत किये गये हैं। सदस्य सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण एवं अतिरिक्त आयुक्त परिवहन डाॅ. पंकज ललित ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक प्रधान सचिव परिवहन जगदीश चंद्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसके तहत यह स्वीकृत निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त कांट्रैक्ट कैरेज बसों जिनका अनुबंध स्कूल अथवा औद्योगिक संस्थान से है के 28 तथा कांट्रेक्ट कैरेज वाॅल्वो बसों के 09 परमिट भी इस बैठक में स्वीकृत किये गये।

निदेशक परिवहन  बलवीर बडालिया ने बताया कि राज्य परिवहन प्राधिकरण एक अर्ध न्यायिकवादी है, जो समय-समय पर सरकार को परिवहन संचालन से संबोधित सलाह देती है तथा प्रदेश में सभी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरणों के कार्यों को नियंत्रित करती है।

बैठक में अतिरिक्त आयुक्त परिवहन तथा गैर सरकारी सदस्य श्रीमती जिंदु देवी, श्री हरपाल सिंह गिल, श्री पाल वर्मा तथा श्री चमन पुंडीर ने भी भाग लिया।