पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते हुआ बड़ा हादसा

खबरें अभी तक। पुलिस की लापरवाही के चलते एक शख्स की जान उस समय जाते-जाते बची, जब नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर नाले के पास पुलिस बैरेकेटिंग से देर रात तेजी से आ रही एक ईको स्पोर्ट कार बैरेकेटिंग से टक्करा गई, जिससे कार के परर्ख्च्चे उड़ गए, कार में लगे एयर बौलून के चलते कार चला रहें शख्स की जान तो बच गई। लेकिन ये हादसा बड़ा हो सकता था। पुलिस ने बैरेकेटिंग लगा रखी थी पर ना ही कोई पुलिस वाला तैनात था और ना ही फ्लैश लाइट लगी हुई थी। सड़क पर रोशनी कम होने के कारण बैरेकेटिंग दूर से दिखाई भी नहीं दे रही थी।  देर रात ईको स्पोर्ट कार बैरेकेटिंग से टक्करा गई, जिससे कार के परर्ख्च्चे उड़ गए, कार में लगे एयर बौलून के चलते कार चला रहे शख्स की जान तो बच गई।

ईको स्पोर्ट कार हालत देख कर पता चल सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार रही होगी, ये कार राजेंदर कुमार अग्रवाल की है, जो पेशे से वकील है और दिल्ली से ग्रेटर नोएडा अपने घर लौट रहे थे, जब वे महामाया फ्लाई ओवर से पहले पड़ने वाले गंदे नाले के पास पहुंचे। वहां लगे पुलिस बैरेकेटिंग से उनकी कार जा टक्कराई, सड़क पर रोशनी कम होने के कारण बैरेकेटिंग दूर से दिखाई भी नहीं दे रहा था, न तो कोई पुलिस वाला तैनात था न ही फ्लैश लाइट लगी हुई थी। कार मे लगे एयर बौलून के चलते राजेंदर कुमार अग्रवाल को मामूली चोटे आई है। उनका कहना है, कि दस साल से गाड़ी चला रहे है। लेकिन कभी भी एक्सप्रेस वे बैरेकेटिंग लगे नहीं देखा, मैं हैरान और परेशान हुं कि वे ऐसा कैसे कर सकते है। उनका कहना है, कि ये प्रशासन की घोर लापरवाही का मामला है। इसमें किसी की जान भी जा सकती थी। उसका जिम्मेदार कौन होगा।