सीएम ने जल की समस्या के चलते शिमला को धनराशि उपलब्ध करवाने का किया आग्रह

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल नई दिल्ली में केन्द्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी मामले  हरदीप सिंह पुरी से भेंट की। उन्होंने जल के तहत शिमला में सुविधाओं के सुधार के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।

श्री पुरी ने शिमला शहर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के स्तरोन्नयन तथा रिसाव स्थलों के पिन प्वांटिंग के लिए स्वचालित बल्कमिटरिंग प्रणाली स्थापित करने और उनकी लगातार प्लगिंग के लिए सैद्धान्तिक मंजूरी प्रदान की।

उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि सभी परियोजनाएं निर्धारित समय पर आरम्भ व पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल एक मशहूर पर्यटन स्थल के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की राजधानी भी है और केन्द्र सरकार शहर की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगी। उन्होंने राज्य से परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा ताकि शीघ्र धनराशि को जारी किया जा सके।