पानी की समस्या पर बोले जयराम, बर्फ ना गिरने से बनी है समस्या

खबरें अभी तक। चंबा के दौरे के समापन के बाद शिमला पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से रुबरू होते हुए कहा, हिमाचल में जो पानी की समस्या आ रही है. इस का मुख्य कारण बर्फ का ना पढ़ना और बारिश ना होना है.

जयराम ने कहा पानी की समस्या को लेकर जितना संभव हो रहा है. उसके लिए उचित प्रयास किये जा रहे है. ताकि जनता को पानी मिल सके.. जहां टैंकर से पानी पहुंचाया जा सकता है, वहां टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी सकंट की परिस्थिति में धरना नही बल्कि मिलकर इन समस्याओं को दूर करना चाहिये.

हिमाचल और शिमला की जनता से मुख्यमंत्री ने निवेदन किया है. कि ये पानी की समस्या जल्द दूर हो जाएगी. पानी का उपयोग आवश्कता अनुसार ही करें.