किसान धरना: सब्जी मंडियों में सब्जी लाने से डर रहा किसान

ख़बरें अभी तक। फतेहाबाद की सब्जी मंडी में किसानों की हड़ताल का देखने को मिला व्यापक असर, मंडी में ना के बराबर आ रही है सब्जियों की सप्लाई, व्यापारियों का कहना है कि किसान आंदोलन के डर से कई लोग नहीं ला रहे है मंडी में अपनी सब्जियां, फतेहाबाद के कई गांव में कल सड़क पर फेंकी गई सब्जियों को लेकर डर में हैं कई सब्जी उत्पादक, व्यापारियों ने प्रशासन से लगाई है सख्त बंदोबस्त करने की गुहार.

किसानों की हड़ताल का दिखा व्यापक असर, सब्जी मंडियों में ना के बराबर आ रही सब्जियां

किसानों द्वारा की गई गांव बंद का असर फतेहाबाद की सब्जी मंडी में भी देखने को मिला है. सब्जी मंडी में सब्जी की सप्लाई ना के बराबर आ रही है, जिसके कारण आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंडी के व्यापारियों ने बताया कि पहले दिन कई गाड़ियों को रोककर किसानों के द्वारा सब्जी को सड़क पर फेंक दिया गया, जिसके कारण जो किसान या सब्जी उत्पादक मंडी में सब्जी को लाना भी चाहता है वो डर के मारे नहीं ला पा रहा है. व्यापारियों ने प्रशासन से मामले में सख्ती बरतने की मांग की है. व्यापारियों ने कहा कि अगर प्रशासन पूरी सुरक्षा व्यवस्था रखें तो मंडी में सब्जी की सप्लाई बहाल हो सकती है. मंडी में फिलहाल कारोबार ना के बराबर हो रहा है.