पुण्डरी में किसानों ने सब्जियां सड़कों पर गिराकर की नारेबाज़ी  

ख़बरें अभी तक। अपनी फसलों के वाजिब दाम न मिलने से नाराज़ किसानों ने आज सुबह अपनी सब्जियों को सड़कों पर डाल कर सरकार के खिलाफ नारे लगाए व भाकियू के उस अभियान की शुरुआत की जो भाकियू ने कुछ दिनों पहले की थी. किसानों का कहना है कि सरकार किसानों को अनसुना न करें हमे हमारे हक दिलाए. किसानों ने कहा कि फल और सब्जियां सम्बंधित नीतियां बनाकर किसानों की फसलो कि कीमतें निर्धारित करें व स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट लागू कर किसानों को लागत के आधार पर लाभ दिलाए. किसानों ने कहा कि एक जून से दस जून तक हम न तो किसानों को उन फसले बेचने देंगे और न हम अपनी सब्जियों व दूध आदि शहरो में लेकर आएंगे.