मेल्बर्न इंटरनेशनल में गोल्ड मेडल जीत मिस्टर यूनिवर्स खेलने जाएगा पिहोवा का नितिन 

ख़बरें अभी तक। पिहोवा: ऑस्ट्रेलिया के मेल्बर्न में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पिहोवा के नीतीश शर्मा नोनी ने गोल्ड मेडल जीत अपना मिस्टर यूनिवर्स का रास्ता साफ कर लिया है. गत रविवार को मेल्बर्न में डबल्यू एफ़ एफ़/ नाब्बा जूनियर स्पोर्ट्स मॉडल कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया. नीतीश ने स्पोर्ट्स मॉडल कैटेगरी में सब को पिछाड़ते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नीतीश को यूनिवर्स चैंपियनशिप का टिकट मिलने पर परिवार में ख़ुशी का माहौल है. परिजनों ने नितिन की कामयाबी पर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और यूनिवर्स चैंपियनशिप में गोल्ड जितने की उम्म्मीद जताई है.

पत्रकारों से बात चीत के दौरान नीतीश के पिता पुष्पराज शर्मा जी का कहना है नीतीश का झुकाव खेलों की तरफ़ है और वह पिछले 4 सालों से ऑस्ट्रेलिया में है. बॉडी बिल्डिंग में वर्ल्ड चैम्पियन जितेंद्र ढीलों से प्रभावित हो कर जिम में प्रैक्टिस शुरू की थी जिसके चलते आज नितिन विदेशी धरती पर भी पिहोवा का नाम रोशन कर रहा है. माता बिमला ने बताया की नितिन पूर्ण रूप से शाकाहारी है और बेटे की कामयाबी पर उसे गर्व है.