नारायणगढ़: लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगा छुटकारा

ख़बरें अभी तक। नारायणगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में एंटीग्रेटिड पावर डेवलपमेंट आईपीडीएस स्कीम के तहत बिजली व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण कार्य का सांसद रतन लाल कटारिया व राज्य मंत्री नायब सैनी ने शुभारम्भ किया. कार्यक्रम से पहले पूजा अर्चना की गई व उसके पश्चात नारियल फोड़कर इसका शुभारम्भ किया गया. नारायणगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में पांच करोड़ इकावन लाख रूपये की राशि खर्च करके शहर में बिजली की तारों के जाल से मुक्ति मिलेगी और शहर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा और यह कार्य लगभग आठ महीने में पूरा कर लिया जाएगा.

इसके अलावा लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा,लो टेंशन व हाई टेंशन की नई केबल बिछाई जाएगी. नए पोल तथा नए ट्रांसफार्म लगवाए जाएगें. इसके अलावा बिजली सम्बंधी अन्य कार्य किया जाएगा तथा हुड्डा सैक्टर में 11 के.वी. का अतिरिक्त फीडर बनाया जाएगा. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद रतन लाल कटारिया व मंत्री नायब सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास को लेकर कार्य कर रही है और नारायणगढ़ शहर में करोड़ों रूपये के विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जा चुका है और अब बिजली की तारों के जाल से जनता को छुटकारा मिलेगा. इस अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.