हमीरपुर मेडिकल कॉलेज को मिली मंजूरी, केंद्र सरकार ने राज्य को भेजा पत्र

खबरें अभी तक। केंद्र सरकार ने हमीरपुर के मेडिकल कालेज को हरी झंडी दे दी है। सरकार ने सत्र 2018-19 के लिए कालेज में एमबीबीएस की सौ सीटों को मंजूरी दी है। कालेज का नाम डाक्टर राधा कृष्णन मेडिकल कालेज होगा। केंद्र सरकार ने मेडिकल कालेज को स्थापित करने के बारे में दी गई मंजूरी के संबंध में प्रदेश सरकार को पत्र भेजा है।

हालांकि मेडिकल कालेज को खोलने की सैद्धांतिक मंजूरी पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में दी गई थी। हालांकि इसकी लिखित मंजूरी अभी तक नहीं मिली थी। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा इस संबध में औपचारिक तौर पर दी गई मंजूरी से इस मेडिकल कालेज के इस साल शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है।

फिलहाल मंजूरी एक साल के लिए दी गई है। एमसीआई द्वारा एक साल बाद निरीक्षण किया जाएगा और यहां मौजूद आधारभूत संरचना के आधार पर इस कालेज को आगे मान्यता जारी रहने पर फैसला किया जाएगा।  प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने इस खबर की पुष्टि करते हुए मेडिकल कालेज हमीरपुर को मंजूरी देने के लिए केंद्र का धन्यवाद किया है।