पेयजल संकट से निपटने के लिए डीसी अमित कश्यप फील्ड पर उतरे

ख़बरें अभी तक। राजधानी शिमला में पेयजल संकट से निपटने के लिए डीसी शिमला अमित कश्यप फील्ड में उतरे. डीसी ने एक्शन मोड पर आते हुए जाखू स्थित वर्मा अपार्टमेंट में लिया गया पानी का अवैध कनैक्शन को काटने के आदेश दे दिए. इसके अलावा यहां पर अवैध रूप से चल रहे गेस्टहाउस को बंद करने को कहा. अमित कश्यप ने आईपीएच विभाग के इंजीनियर को कनैक्शन काटने के आदेश दिए. इसके साथ ही डीसी कश्यप ने मौके पर जा कर जाखू के लिए जा रही वाटर सप्लाई की मेन लाइन का भी जायजा लिया.

उधर, आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने भी पानी की आपूर्ति के बारे में जानकारी हासिल की. उनका कहना है कि लोगों की समस्या को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही शिमला में हालात सामान्य होंगे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी पानी की समस्या को लेकर नगर निगम ऑफिस के बाहर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जिन इलाकों में पानी छोड़ने की सूचना दी जाती है वहां पर पानी नहीं छोड़ा जाता और जहां पर छोड़ा जाता हैं वहां पर काफी कम समय के लिए आ रहा है. सरकार पानी की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है.जाहिर है कि पीएमओ द्वारा शिमला में पानी की आपूर्ति के संबंध में कड़ा संज्ञा लेने के बाद सरकार लोगों को समय पर पानी उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है.