हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने फिर दिया विवादित बयान

ख़बरें अभी तक। अंबाला: खट्टर सरकार में विवादित मंत्री के कहे जाने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर RSS को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, अनिल विज ने कहा कि जिस तरह कई देशों में प्रत्येक नागरिक का एक बार फौज में जाना आवश्यक होता है वैसे ही हिंदुस्तान में सभी नागरिकों के लिए RSS में जाना निश्चित कर देना चाहिए. अनिल विज ने अपनी इस दलील के पीछे बेतुका सा तर्क देते हुए कहा देश में करैक्टर और राष्ट्र भक्ति की भावना ना होने से बहुत सी समस्याएं हैं जो RSS जैसे राष्ट्रवादी संगठन में जाने से दूर हो जाएंगी.

विज ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने के फैसले का भी स्वागत किया, विज ने कहा कि RSS एक राष्ट्रवादी संगठन है और उनके हिसाब से हर देश वासी को आरएसएस का कार्यक्रम अटेंड करना अनिवार्य कर देना चाहिए, जिससे देश की बहुत सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. क्योंकि RSS में देश प्रेम और करैक्टर बिल्डिंग का काम सिखाया जाता है जो हमारे देश की कई बड़ी समस्याओं का बहुत बड़ा कारण यही है.