महेंद्रगढ़ में ज़िला प्रशासन द्वारा राहगीरी कार्यक्रम किया गया आयोजित

ख़बरें अभी तक। आज महेंद्रगढ़ के राव तुलाराम चौक से ब्रह्मदेव चौक तक ज़िला प्रशासन द्वारा राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जिला उपायुक्त डॉ.गरिमा मित्तल व पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल सहित पूरा जिला प्रशासन रहा मौजूद. इस कार्यक्रम में दोनों साइड से रोड को पुलिस प्रशासन ने बैरिकेट लगाकर बंद किया हुआ था और इन ही रोड पर अलग-अलग तरह के बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जिनमें योगा, स्क्ट्रेरिंग, स्किट, कुश्ती आदि थे. सभी प्रोग्रामो को जिला उपायुक्त डॉ.गरिमा मित्तल व पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने एक एक करके देखा और जनता से उन पर उनके बारे में चर्चा भी की.

उपायुक्त डॉ.गरिमा मित्तल ने बताया की यह सरकार की एक अच्छी पहल है जिसके तहत इस तनाव भरे युग में आम जनता को प्रशासन के साथ मिलजुल कर अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने बताया की यह अपने जिले में दूसरा कार्यक्रम था जो की पहले से भी अच्छा हुआ और आगे भी अगले महीने दूसरी जगह यह फिर से कराया जाएगा. पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया की इस तरह के कार्यकर्मों से आम जनता व प्रशासन का समाजस्य स्थापित होता है और यह सरकार की एक अच्छी पहल है.