जवान व किसान परेशान भाजपा केवल नीरव मोदी पर मेहरबान: दीपेंद्र हुड्डा

ख़बरें अभी तक। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आरोप लगाया है कि भाजपा राज में सेना का जवान व अपने पसीने से धरती का सीना चीरकर लोगों के अन्न पैदा करने वाला किसान परेशान है, जबकि भाजपा नीरव मोदी पर पूरी तरह से मेहरबान है. इस राज में उन बड़े लोगों को मालामाल किया गया है जोकि पहले से ही मालामाल थे. दीपेन्द्र मंगलवार को बेरी में कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा हमारा दुर्भाग्य क्या होगा कि जो सेना का जवान अपने घर-बार को छोड़कर हमारी सीमाओं पर सजग प्रहरी के रूप में काम कर रहा है उसी पर अब भाजपा राज में हत्या के मुकद्दमें दर्ज हो रहे है. जम्मू-कश्मीर इस बात का मुख्य उदाहरण है. पूर्व विस अध्यक्ष डॉ.रघुबीर सिंह कादयान के उपस्थिति में सांसद हुड्डा ने भाजपा की प्रदेश व केन्द्र की सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इस राज से पहले दस साल राज रहा, लेकिन फिर भी कांग्रेस ने दुर्भावना से कोई काम नहीं किया. लेकिन इस राज में उन्हीं जनहित के फैसलों को बदल दिया गया जोकि आज बेरी व झज्जर जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होने थे.

उन्होंने कहा कि छुछकवास कस्बे का बाईपास व बेरी में महिला कॉलेज का न बनने देना इस बात का प्रमाण है कि सरकार विकास की पक्षधर नहीं है. लेकिन वह आज भी कहते है कि दोबारा से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर बगैर किसी भेदभाव से झज्जर जिले का ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण हरियाणा का विकास कराया जाएगा. पूर्व स्पीकर डॉ.रघुबीर सिंह कादयान ने अपने सम्बोधन में सत्ताधारी भाजपा व विपक्षी पार्टी इनेलो पर निशाना साधने की बजाय उन लोगों पर निशाना साधा जोकि सत्ता की मलाई खाने के बाद कांग्रेस से किनारा कर गए. डॉ.रघुबीर सिंह कादयान ने कहा कि कांग्रेस की पीठ में छुरा घोपने वाले ऐसे लोगों से सभी को सावधान रहना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वह सजग और सावधान रहे. अबकि बार वह स्वयं लेकर बैठेंगे और ऐसे किसी भी चाटूकार को पार्टी में नहीं घुसने देंगे जोकि सत्ता की मलाई खाने के लिए ही पार्टी में आने को प्रयासरत हो.