अब मोबाइल ऐप के जरिए मिलेगा डिपो से राशन: किशन कपूर

खबरें अबी तक। खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की अब राशन डिपो से राशन लेना और भी आसान हो जाएगा। आपको अपनी जेब में अपना राशन कार्ड लेकर नहीं घूमना पड़ेगा। क्योंकि मोबाइल ऐप के जरिए ही आप अपना राशन डिपो से खरीद सकते हैं। यह मोबाइल ऐप हर जगह मान्य होगा इस मोबाइल ऐप के जरिए कालाबाजारी पर भी रोक लगाई जाएगी।

वहीं किशन कपूर ने कहा की डिपुओं में राशन की गुणवत्ता को भी बढ़ावा दिया गया है साथ ही अच्छे खाद्य पदार्थ डिपो में वितरित किए जा रहे हैं। अच्छी गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ प्रदेश के उचित मूल्य की दुकानों पर सप्लाई किए जा रहे हैं ताकि ग्राहकों को अच्छा और सस्ता राशन मिल सके। किशन कपूर ने कहा की डिपुओं में राशन की सप्लाई नियमित रूप से की जा सके। इसके लिए भी कड़े प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों में मिलने वाले राशन में जो रेट थे। वह कांग्रेस के शासन के समय से अलग हैं और काम भी है जिसे आम आदमी को राहत मिली है।