सिविल सर्जन डॉ. जे.एस.पूनिया ने गन्नौर अस्पताल का किया दौरा

ख़बरें अभी तक। गन्नौर: देश की सर्व श्रेष्ठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने का मुकाम हासिल करने के बाद अब कायाकल्प स्कीम में शामिल होने जा रही है गन्नौर की सीएचसी. इसी संदर्भ में आज सिविल सर्जन सोनीपत डॉ. जे.एस.पूनिया ने गन्नौर अस्पताल का दौरा किया. डॉ. पूनिया ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस सीएचसी को पुरस्कार मिल चुका है और इसी को देखते हुए इस को सरकार की कायाकल्प स्कीम में डाला जा रहा है ताकि जो बेहतर सुविधा इस अस्पताल में दी जा रही है वे सुचारू रूप से जारी रह सकें. वहीं सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीना आनंद, डॉ.संजय कौशिक. डॉ.भल्ला सहित कई चिकित्सक मौजूद रहें.

सिविल सर्जन डॉ.जसवंत पूनिया ने बताया कि गन्नौर की सीएचसी जो लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवा रही है. उसको इसी प्रकार चलाए रखने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई नई स्कीम कायाकल्प में शामिल किया जा रहा है, ताकि लोगों को इसी प्रकार बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलती रहें. डॉ.पूनिया ने कहा कि जिले में जो प्राइवेट लैब चल रही है उन्होनें अगर अपने सभी नोरम पूरे नहीं किए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि वो लैब तो चला सकते है लेकिन उन पर एमबीबीएस डॉक्टर होना जरूरी है. उन्होंने बताया कि सरकार ने लैब संचालकों को 23 मई 2018 तक का समय दिया था जो पूरा हो चुका है. सीएमओ ने बताया कि इस बार मलेरिया,चिकनगुनिया व डेंगू की रोकथाम के लिए भी विशेष कदम उठाए गए है. इसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग व सड़क एवं भवन निर्माण विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा.