महापंचायत का बड़ा ऐलान

खबरें अभी तक। बागपत की बड़ौत तहसील में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान उदयवीर की मौत के बाद किसानों ने महापंचायत का एलान कर दिया है। इस महापंचायत को लेकर किसान गांव-गांव संपर्क कर रहें हैं और कोई बड़ा फैंसला इस महापंचायत में लिया जा सकता है।

किसानों ने साफ कह दिया कि न तो उनकी बिजली की  समस्या दूर हुई और न उन्हें बकाया गन्ना भुगतान ही किया गया। किसानों ने साफ कह दिया कि अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं है और इसी का नतीजा 26 मई को धरनास्थल पर हुई किसान उदयवीर की मौत है। किसानों ने अब आर-पार की लड़ाई का एलान कर दिया है और 30 मई को होने वाली महापंचायत में कोई बड़ा फैंसला लिया जा सकता है।

किसानों ने कहा कि वो भीषण गर्मी में अपना हक मांग रहें हैं और अधिकारी उनकी समस्याओं का समाधान करने को तैयार नहीं हैं। इस महापंचायत के एलान के बाद बागपत पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई है