CBSE 10th Results 2018: 10वीं का परिक्षा परिणाम घोषित

ख़बरें अभी तक। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित हो गया है और इसी के साथ 16 लाख विद्यार्थियों का इंतजार भी खत्म हो गया है. इस बार तिरुवनंतपुरम रीजन 99.60 फीसद के साथ पहले स्थान पर रहा तो चेन्नई 97.37 फीसद के दूसरे और 91.86 के साथ अजमेर को तीसरा स्थान मिला है.

इस बार 88.70 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इनमें 88.67 फीसद लड़कियां और 85.32 लड़के पास हुए हैं. प्रखर मित्तल, रिमझिम अग्रवाल, नंदिनी गर्ग और श्री लक्ष्मीजी ने 500 में 499 अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉप किया है. वहीं, 498 अंक लाकर सात छात्र संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, दिव्यांग श्रेणी में सनसिटी स्कूल गुरुग्राम की छात्रा अनुष्का पांडा और गाजियाबाद के उत्तम स्कूल की छात्रा सानिया गांधी 500 में से 489 अंक लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहीं.

10वीं का परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या फिर cbseresults.nic.in पर जा कर चेक कर सकते हैं. परिणाम के लिए सबसे पहले उपरोक्त वेबसाइट में से किसी एक पर क्लिक करें, जहां सीबीएसई परीक्षा परिणाम का एक टैब मिलेगा. इसमें अपना रोल नंबर डालें. इसके बाद पूरी मार्कशीट दिख जाएगी. बता दें कि सीबीएसई ने इस वर्ष आठ साल बाद 10वीं के छात्रों के लिए बोर्ड अनिवार्य किया था.