2016 में खेल स्टेडियम की आधारशिला रखकर भूली भाजपा सरकार

खबरें अभी तक। ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कैहरियां में पूर्व कांग्रेस सरकार के समय 2016 में एक खेल स्टेडियम की खुद मुख्यमंत्री ने आधारशिला रखी थी, लेकिन आज 2 साल का समय बीतने के बाद भी खेल स्टेडियम का निमार्ण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. जिससे आम लोगों को खासकर युवा खिलाडियों में भारी रोष है जिन्हें इस स्टेडियम में अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलना था.

जब इस स्टेडियम की आधारशिला रखी गई थी तो मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि यहां पर फुटवाल,बालीवाल ,हाकी व बैडमिंटन खेलों का आयोजन किया जा सकेगा तथा इसपर 3 करोड रूपए धनराशि खर्च करने की भी घोषणा की लेकिन विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इस स्टेडियम के लिए 60 लाख की राशि ही मिली है तथा प्रयाप्त भूमि उपलब्ध नहीं है जो भूमि उपलब्ध है उसे अभी पी डब्लय विभाग का गोदाम बना दिया गया.

लिहाजा अब  लोगो को स्टेडियम निमार्ण बारे नई भाजपा सरकार से उम्मीद बंधी है अब देखना है कि नई सरकार इस स्टेडियम का निमार्ण कब शुरू करवाती है.