पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 1 बदमाश और 1 पुलिसकर्मी घायल

ख़बरें अभी तक। श्रावस्ती- योगी सरकार में बदमाशों ने घुटने टेकना शुरू कर दिए है. वहीं श्रावस्ती में सुबह करीब 9 बजे पुलिस और बदमाशों में जमकर फायरिंग हुई जिसमें एक पुलिस का जवान और एक बदमाश घायल हो गया, जबकि 2 बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गए.

पूरा मामला श्रावस्ती जिले के थाना कोतवाली भिनगा का है जहां पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान अंटा तिराहे के जंगल के पास 25 हज़ार का इनामिया बदमाश बालक राम और पुलिस में फायरिंग शुरू हो गई जिसमें पुलिस का एक सिपाही जितेंद्र गौड़ घायल हो गया, वहीं जवाबी कारवाही में पुलिस द्वारा इनामी बदमाश बालकराम भी घायल हो गया जिसको प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल बहराईच रेफर कर दिया गया. जहां उसका ईलाज चल रहा है.

SP अशोक शुक्ल ने जिले का चार्ज सम्भालते ही अपराधियों वो बदमाशों के खिलाफ लगातार महाअभियान चला रहे है. SP के सख्ती के चलते बदमाशों ने भी अपने घुटने टेकने शुरू कर दिए है.