पीएम मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्प्रेस-वे का किया उद्घाटन

खबरें अभी तक। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का पहला हिस्सा निजामुद्दीन ब्रिज से दिल्ली बॉर्डर तक है। यह खंड रिकॉर्ड के अनुसार 18 महीनों में तैयार किया गया है। इसमें 842 करोड़ रुपये की लागत आई है। पहले हिस्से के पूरे होने से 60 मिनट का सफर 10 मिनट में पूरा होने का दावा किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के पहले फेज़ का उद्घाटन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सबसे हाईटेक ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे को देश को समर्पित करेंगे. 11,000 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे कुल 135 किलोमीटर का है. एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने यहां पर रोड शो किया.

प्रधानमंत्री का ‘रोड शो’ निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू हुआ, यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का लगभग नौ किलोमीटर का पहला चरण है. रोड शो करने के बाद पीएम मोदी अक्षरधाम से बागपत के लिए रवाना होंगे.