INOX उद्योग के प्रबंधन और कामगारों में विवाद

खबरें अभी तक। ऊना मुख्यालय के साथ लगते गांव बसाल में लगे INOX WIND उद्योग में दो माह का बकाया वेतन और कामगारों के तबादलों को लेकर चल रहा विवाद गहराता जा रहा है। उद्योग प्रबंधन द्वारा जिन चार कामगारों के तबादले किये थे उनमें से एक कामगार द्वारा जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली गई। कामगार की मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। उद्योग में तैनात हरोली क्षेत्र के खड्ड निवासी अनिल कुमार ने शुक्रवार को जहर का सेवन कर लिया था,  जिसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया लेकिन अनिल कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। जहां पर मृतक युवक के परिजनों और सहकर्मियों ने जिला प्रशासन और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले की भनक लगते ही पुलिस का भारी बल अस्पताल में तैनात कर दिया गया।  मृतक के भाई ने बताया कि उद्योग द्वारा प्रताड़ित करने के उद्देश्य से किये गए तबादले के कारण अनिल मानसिक रूप से परेशान था। मृतक के भाई की माने तो जहर खाने के बाद अनिल ने अपनी मौत का जिम्मेवार उद्योग में तैनात पांच बड़े अधिकारीयों को बताया था।