10 दिन बाद मिला लापता फौजी का शव घर में छाया मातम

खबरें अभी तक। बुलंदशहर के कस्बा शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव बरौली निवासी कुलदीप पुत्र सुरेंद्र जो फौज में फील्ड वर्क शॉप पी पोस्ट पर तैनात था। वह रिकवरी के दौरान 10 दिन पहले लापता हो गया। फौजी के पिता ने बताया कि कुलदीप अपने दो साथियों के साथ खलासी रिकवरी के लिए गाड़ी से गया था और रास्ते में रिकवरी के दौरान हादसा हो गया जिसमें एक फौजी की मृत्यु हो गई एक गंभीर रूप से घायल हो गया और कुलदीप लापता चल रहा था.
इसे ढूंढने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कुलदीप के पिता ने बताया कि गत दिवस 11:00 बजे कुलदीप लापता हुआ था 10:30 बजे कुलदीप की माता ने कुलदीप से बात की थी शाम को कैप्टन चित्र द्वारा हादसे की सूचना परिवार वालों को दी गई सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छाया हुआ था पीड़ित के पिता सुरेंद्र ने बताया कि वह हवलदार के पद से रिटायर हैं उनका दूसरा बेटा विपिन भी फौज में है उनका जमाई भी फौज में ही तैनात है। कुलदीप के पिता ने बताया कि नवंबर में कुलदीप की  शादी होनी थी। कुलदीप के लापता होने से परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है
कुलदीप का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया कुलदीप की अंतिम शव यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ रही जब तक सूरज चांद रहेगा कुलदीप तेरा नाम रहेगा के लगे नारे