सरकार के चार साल पूरे होने पर मोदी करेंगे जनसभा को सम्बोधित

खबरें अभी तक। केंद्र की बीजेपी सरकार अपने चार साल पूरे कर चुकी है और इसी के साथ सत्ताधारी बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी आज कटक में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दिल्ली में, बीजेपी के रणनीतिकार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी प्रेस वार्ता को सम्बोधित करेंगे और बताएंगे कि कैसे चार साल में सरकार ने कार्य किया है।

यहां अमित शाह अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे.साथ ही भाजपा ने अपनी सरकार की उपलब्धियों की एक लिस्ट जारी की है और नए स्लोगन के साथ चुनावी तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी विकास के मुद्दे को ही नहीं अपनी साफ नियत को भी दर्शाने का प्रयास कर रही है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2014 में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। बीजेपी के सामने देश में लम्बे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में यूपीए गठबंधन है, जिनकी चुनौतियों से इन्हें निपटना होगा।