बढ़ती दोस्ती के चलते ट्रंप ने दिया किम जोंग को तगड़ा झटका

खबरें अभी तक। पिछले करीब 2 महीने से जो आप ट्रंप और किम जोंग के बीच होने वाली मुलाकात के बारे में सोच रहे हैं. वो अब नहीं होने वाली. जी हां बढ़ती दोस्ती के बीच ट्रंप ने किम जोंग को तगड़ा झटका दे दिया है.  जी हां आप इसे विश्वासघात भी कह सकते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच होने वाली शिखर वार्ता को रद्द करने का निर्णय लिया है. लेटर लिखकर किम को इस बात से उन्होंने अवगत भी करा दिया.

हालांकि उत्तकर कोरिया नहीं चाहता कि यह वार्ता रद्द हो. यही वजह है कि उसने अपना एक परमाणु संयंत्र बम से उड़ा दिया. हालांकि ऐसा उत्तयर कोरिया ने कूटनी तिक सोच के तहत किया या फिर ट्रंप की धमकी से डरकर, यह बात साफ नहीं है. लेकिन ट्रंप ने इस बातचीत से इनकार करते हुए उत्तीर कोरिया को सीधे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. वाइट हाउस द्वारा जारी ट्रंप के लेटर में धमकी साफ शब्दों  में लिखी हुई थी. ट्रंप के ट्विटर हैंडल से इस लेटर को ट्वीट किया गया था.